
फ्लेयर्ड हेम, पफ स्लीव्स, एसिमेट्रिकल स्टाइल, टायर्ड लुक समर 2025 के फ्यूजन कुर्तों और ड्रेस में नजर आ रहे हैं। अर्दन शेड्स, मिंट ग्रीन, लेवेंडर, यैलो, एक्वा ब्लू शे़ड्स और सनकिस्ड ऑरेंज कलर के साथ इस बार ब्राउन के डिफरेंट शेड्स ड्रेस पर बिखरे हैं। पिंक के साथ मजेंटा और लीफी ग्रीन का कॉम्बिनेशन ड्रेस को समर कूल लुक दे रहा है। फेब्रिक की बात करें तो विस्कोस रेयॉन, लिनन, शिफॉन और सॉफ्ट कॉटन के साथ सिल्क ब्लेंड फेब्रिक ब्रांड्स ने लॉन्च किए हैं। फिट एंड फ्येलर मिडी ड्रेस, फ्लेयर्ड हेम मैक्सी ड्रेस, बिशप स्लीव्स, मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट रैप ड्रेस, गेदर्ड और प्लीटेड डिटेल्स ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस बार ड्रेस के साथ कलरफुल स्कार्फ भी खास होंगे।
मैक्सी लेंथ स्टाइल
विस्कोस रेयॉन फेब्रिक में यह सन किस्ड कलर से सराबोर मैक्सी ड्रेस पफ स्लीव्स में तैयार की गई है। इस बार टॉप्स से लेकर ड्रेस तक में पफ स्लीव्स काफी नजर आ रही हैं। मैक्सी लेंथ के साथ यह फ्लेयर्ड हेम स्टाइल में तैयार की गई है।
जॉर्जेट में यैलो बोल्ड फ्लोरल
यैलो फ्लोरल प्रिंट में फिट एंड फ्लेयर्ड लुक में यह ड्रेस है। स्क्वेयर नेक में लॉन्ग और पफ स्लीव्स के साथ इसे जॉर्जेट फेब्रिक में तैयार किया गया है। नी-लेंथ की यह ड्रेस समर का परफेक्ट लुक देती है।
कॉलर ड्रेस विद पफ स्लीव्स
पिंक और लीफी ग्रीन कलर के शेड्स वाले प्रिंट के साथ तैयार यह कॉलर ड्रेस शॉर्ट पफ स्लीव्स में तैयार की गई है।
समर कलेक्शन में ट्रॉपिकल कलर्स, लेवेंडर विद मेटेलिक शीन, मिंट ग्रीन जैसे शेड्स भी दिखेंगे। बिगर और बोल्डर फ्लोरल इस बार छाएं रहेंगे। नियॉन बैग व ओवरसाइज्ड सनग्लास से अपना लुक कंपलीट कर सतकते हैं। – रेखा सामल, फैशन डिजाइनर