ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

कपूर खानदान की औरतों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी : Kareena Kapoor

एंटरटेनमेंट डेस्क। कपूर सरनेम, भारतीय सिनेमा में शुरुआत से ही एक बड़ा नाम रहा है। फिर चाहे वह 90 के दशक के राज कपूर, जीतेंद्र कपूर, ऋषि कपूर या आज के अनिल कपूर और शाहिद कपूर हों। लेकिन, बॉलीवुड में एक ऐसा भी परिवार था जिनकी महिलाओं को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर सख्त पांबदी थी। करीना कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ, फैमिली और फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि मेरे परदादा यानी राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर को महिलाओं का फिल्म इंडस्ट्री में काम करना बिलकुल पसन्द नहीं था। उस समय कपूर परिवार की किसी भी बेटी या बहुओं को फिल्म में काम करने की परमिशन नहीं थी।

कपूर परिवार की दो बहनें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने कहा कि 1970 के दशक में चीजें और समय अलग था। लेकिन, मेरे पिता रणधीर कपूर ने अपनी बेटियों के खातिर समय की जंजीरों और नियमों को तोड़ा। वे खुले विचारों वाले इंसान हैं। मेरे पिता ने हमें फिल्मों में करियर बनाने को लेकर मोटिवेट किया। आज करीना कपूर और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

मेरे पिता मेरे दोस्त और गाइड हैं

करीना ने अपने पिता को इन सब का क्रेडिट देते हुए कहा कि मेरे पिता मेरे दोस्त और मेरे गाइड भी हैं। वह बहुत कूल पिता हैं। वे कभी फिल्मों में हमारी एक्टिंग के खिलाफ नहीं रहे। उन्होंने हमेशा हमें सपोर्ट किया है।

करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म

करीना कपूर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Jaane Jaan’ में नजर आएंगी। यह फिल्म ओटीटी पर 21 सितंबर को रिलीज हो रही है। जिसको लेकर करीना जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- Gadar-2, द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी के पॉपुलर होने से परेशान हुए नसीरुद्दीन शाह, बोले- ये डेंजरस ट्रेंड…

संबंधित खबरें...

Back to top button