इंदौरमध्य प्रदेश

बहन को होटल में बॉयफ्रेंड के साथ देखा तो भड़क उठा भाई, बाल पकड़कर सड़क तक घसीटा और बेइज्जत किया

लड़की ने भाई से छुड़ाने की गुहार लगाई, मगर कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया

बैतूल। शहर में एक लड़की को प्रेमी के साथ होटल में रुकना महंगा पड़ गया। लड़की का भाई मौके पर पहुंचा और बहन के बाल पकड़कर सरेआम बेइज्जत कर दिया। उसे होटल के कमरे से सड़क तक घसीटा और बाइक पर बैठाकर ले गया। घटनाक्रम देख भीड़ लग गई। मगर किसी ने लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की। जबकि लड़की जोर-जोर से आवाजें लगाकर छुड़ाने की अपील कर रही थी।

घटना गंज थाना क्षेत्र की है। सड़क पर करीब 10 मिनट से ज्यादा वक्त तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन किसी ने लड़की की एक नहीं सुनी। हालांकि, भाई की बेरहमी देखकर प्रेमी आगे आया और उसने गर्लफ्रेंड को छुड़ाने की कोशिश की तो कुछ युवकों ने उसे बीच में रोक दिया। इसके बाद युवक अपनी बहन को बाल पकड़ कर घसीटते हुए ले गया।

प्रेमी-प्रेमिका और नाबालिग लड़की के गले में पट्टे डाले और डांस कराया, मारपीट भी की

बॉयफ्रेंड के साथ शादी करवाने की जिद कर रही थी लड़की

घटना का वीडियो सामने आया है। लड़की अपने प्रेमी से शादी की इच्छा जता रही थी। बॉयफ्रेंड उसे साथ ना ले जाने की मिन्नतें कर रहा था। भाई ने उसे भी धमका दिया। लड़की बोरदेही थाना क्षेत्र की बताई गई। मामले में किसी पक्ष की तरफ से पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।

पति को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी की, 4 साल का बेटा साथ लाई तो पीट-पीटकर मार डाला

संबंधित खबरें...

Back to top button