नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 733 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुई है। केरल में कोरोना से कुल 622 लोगों की जान गई है। विशेषज्ञों ने त्योहार के मौसम को देखते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है। वहीं भारत में अब कोरोना के 1,60,989 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 143 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,56,386 हो गई है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,31,809 हो गई है।
COVID19 | India reports 16,156 new cases, 733 deaths in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,60,989: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/7RCXC5xQqx
— ANI (@ANI) October 28, 2021
लगातार बढ़ रही कोरोना मृतकों की संख्या
कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई थी। जबकि मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई थी।
AY.4.2 कोरोना वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
भारत में AY.4.2 नामक कोरोना का नया वेरिएंट आ गया है। जिसके बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वेरिएंट पर बात करते हुए कहा कि इस मामले पर सरकार की नजर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।
वैक्सीन का आंकड़ा 104 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 49 लाख 9 हजार 254 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 4 लाख 99 हजार 873 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 90 हजार 900 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 44 लाख 98 हजार 405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 28th October 2021, 8:00 AM)
✅Total vaccine doses administered (so far): 1,04,04,99,873
✅Vaccine doses administered (in last 24 hours): 49,09,254#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/AO5xUl4SFB
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 28, 2021