- सागर। जिले के रहली में मिट्टी की खदान धंसने एक युवक की मौत हो गई एवं 3 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले में मर्ग कायम किया है।
मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक धंसी खदान
जानकारी के अनुसार नीतेंद्र उर्फ नित्तू पुत्र बिहारी होलकर (26) निवासी वार्ड क्रमांक-11 रहली अपने साथी राजेश रैकवार, आबिद खान और अभिषेक यादव के साथ सुनार नदी के बड़े पुल के पास मिट्टी खदान में मिट्टी खोद रहा था। नदी के किनारे मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक खदान धंस गई और नीतेंद्र मिट्टी के मलबे के नीचे दब गया। वहीं राजेश, आबिद और अभिषेक चपेट में आने से घायल हो गए। वहीं नीतेंद्र करीब 15 मिनट तक मिट्टी में दबा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर रहली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले में मर्ग कायम किया है।
ये भी पढ़े: जबलपुर में प्रेमी ने कराया छात्रा का अबॉर्शन, दूरी बनाने पर युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी