इंदौरमध्य प्रदेश

टंट्या मामा का बलिदान दिवस आज : पातालपानी में आज होगा प्रतिमा का अनावरण, सुबह से शाम तक ये रूट रहेंगे डायवर्ट

जननायक टंट्या भील मामा के बलिदान दिवस पर आज पातालपानी में भव्य आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल टंट्या मामा की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। टंट्या मामा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना और पौधारोपण होगा। पातालपानी में कार्यक्रम के बाद नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। ये कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे से होगा। यहां सभा, प्रदर्शनी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ये रूट रहेंगे डायवर्ट

  • रिंग रोड
  • पीपल्याहाना चौराहा
  • शिवाजी वाटिका
  • गीता भवन
  • जीपीओ
  • नौलखा
  • भंवरकुआं
  • रेसीडेंसी एरिया
  • पलासिया से भंवरकुआं तक बीआरटीएस
  • कृषि कॉलेज
  • आजाद नगर क्षेत्र

बसें भी कम चलेंगी

बता दें कि टंट्या मामा के कार्यक्रम के लिए इंदौर सहित आसपास के जिलों से तीन हजार बसों का अधिग्रहण किया गया है। इनमें 500 बसें इंदौर की भी हैं। गंगवाल बस स्टैंड पर आपको 60 से 65, नौलखा बस स्टैंड से 100 से 110, उज्जैन रूट पर 60 से 70 तो महू रूट पर 55 से 60 बसें ही मिल सकेंगी।

इंदौर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button