जननायक टंट्या भील मामा के बलिदान दिवस पर आज पातालपानी में भव्य आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल टंट्या मामा की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। टंट्या मामा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना और पौधारोपण होगा। पातालपानी में कार्यक्रम के बाद नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। ये कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे से होगा। यहां सभा, प्रदर्शनी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
जनजातीय गौरव एवं अस्मिता के प्रतीक, स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, मामा #TantyaBhil के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
उनके पवित्र विचारों के आलोक में जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण के लिए अविराम कार्य करता रहूंगा। कोटिश: प्रणाम! #KrantiSuryaGauravYatra pic.twitter.com/Mf07c06fv2
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ये रूट रहेंगे डायवर्ट
- रिंग रोड
- पीपल्याहाना चौराहा
- शिवाजी वाटिका
- गीता भवन
- जीपीओ
- नौलखा
- भंवरकुआं
- रेसीडेंसी एरिया
- पलासिया से भंवरकुआं तक बीआरटीएस
- कृषि कॉलेज
- आजाद नगर क्षेत्र
इस अवसर पर मामा #TantyaBhil की अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण एवं उनके वंशजों के सम्मान का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।
इन अमूल्य स्मृतियों की अक्षुण्णता के लिए पातालपानी की पावन धरा पर पौधरोपण भी करूंगा। #KrantiSuryaGauravYatra
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021
बसें भी कम चलेंगी
बता दें कि टंट्या मामा के कार्यक्रम के लिए इंदौर सहित आसपास के जिलों से तीन हजार बसों का अधिग्रहण किया गया है। इनमें 500 बसें इंदौर की भी हैं। गंगवाल बस स्टैंड पर आपको 60 से 65, नौलखा बस स्टैंड से 100 से 110, उज्जैन रूट पर 60 से 70 तो महू रूट पर 55 से 60 बसें ही मिल सकेंगी।