
भोपाल। लंबे समय से भोपाल कलेक्टर रहे आईएएस अविनाश लवानिया को एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। अविनाश लवानिया ने गुरुवार को एमपीआरडीसी (MPRDC) के एमडी का पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत सारे महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्टर के प्रोजेक्ट्स हैं जो एमपीआरडीसी हैंडल करती है। हमारी प्राथमिकता यही रहेगी कि जो भी प्रोजेक्ट्स एमपीआरडीसी को दिए जाते हैं उनमें तेजी से काम हो, जिससे जनता को इसका लाभ मिल पाए। इसके साथ ही अविनाश लवानिया ने भोपाल कलेक्टर रहते अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद भी किया।
#भोपाल : लंबे समय से #भोपाल_कलेक्टर रहे IAS #अविनाश_लवानिया को #MPRDC के प्रबंध संचालक के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। अविनाश लवानिया ने MPRDC के #एमडी का पदभार ग्रहण कर लिया है।@CollectorBhopal @IASassociation #AvinashLawania #MPRDC #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/MPkWuHRRs4
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 6, 2023
नए कलेक्टर आशीष सिंह ने संभाला कार्यभार
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के आईएएस आशीष सिंह ने गुरुवार को भोपाल कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। तत्कालीन कलेक्टर अविनाश लवानिया ने चार्ज सौंपा। आशीष सिंह ने भोपाल के नवीन कलेक्टर का कार्यभार संभालने के बाद बताया कि मेरी प्राथमिकता जनता की समस्याओं पर रहेगी। जितनी भी शिकायतें आएंगी उनका शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।