
इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला द्वारा अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। दरअसल, कुछ वर्षों पहले महिला अपने परिवार के साथ पंजाब में रहती थी। जहां उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले एक युवक से हुई। महिला शादी कर इंदौर आ गई, लेकिन उसको पुराना प्यार याद रहा।
प्रेमी से मिलने इंदौर की महिला पहुंची पंजाब
शादी के कई सालों बाद भी महिला अपने दो बच्चों को छोड़ प्रेमी से मिलने पंजाब पहुंच गई। लेकिन, प्रेमी ने महिला से रुपए और ज्वेलरी छीनकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद महिला ने इंदौर आकर अपने परिवार को पूरी बात बताई। जहां परिवार द्वारा पंजाब के युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।
क्या है मामला ?
भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव के अनुसार, क्षेत्र में रहने वाली 38 वर्षीय पीड़िता द्वारा बताया गया कि शादी से पहले वह पंजाब रहा करती थी। जहां उसकी मुलाकात वहीं के काम करने वाले पंकज खन्ना से हुई थी। पंकज ऑटोमोबाइल का काम करता था और दोनों लंबे समय से प्रेम करते थे। लेकिन, शादी के बाद पीड़िता इंदौर आकर रहने लगी। जहां महिला के 18 वर्षीय बेटी और 15 साल का बेटा भी है। कुछ समय बाद उसकी पहचान कविता नामक एक नौकरानी से हुई। जहां पुरानी बातें बताने के बाद कविता उसे आरोपी पंकज खन्ना से मिलवाने के लिए ले गई।
कविता ने पीड़िता को कुछ रुपए और ज्वेलरी रखने की भी बात कही थी। पीड़िता जब पंकज खन्ना से मिली तो उसने रुपए और ज्वेलरी रखने के बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे फिर से अपने घर लौट जाने को कहा। जहां पीड़िता द्वारा भंवरकुआं थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करवाया गया। फिलहाल, भंवरकुआं थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए मामले में जांच शूरू कर दी है।
मोहब्बत में धोखा… पंजाब पहुंची इंदौर की महिला से प्रेमी ने किया दुष्कर्म, जेवर और रूपए भी छीने; केस दर्ज। देखें #Video @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VyTSldxbib
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 2, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)