
एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्कर को मूर्खों का अवार्ड कह कर सम्बोधित किया। साथ ही वो अमेरिका पर भड़की हुई भी नजर आई। दरअसल, कंगना की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने के बाद इसे जमकर सराहना मिली। कई लोगों का कहना है कि फिल्म को ऑस्कर के लिए जाना चाहिए था, जिस पर कंगना नाराज नजर आई। बता दे कि फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यूजर्स ने की इमरजेंसी की तारीफ
कंगना ने फिल्म को मिली तारीफों के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। एक यूजर लिखा था- ‘इमरजेंसी को भारत की तरफ से ऑस्कर जाना चाहिए। क्या फिल्म है टीम कंगना।’
इसका जवाब देते हुए कंगना ने लिखा- ‘लेकिन अमेरिका अपना असल चेहरा नहीं देखना चाहेगा कि कैसे वो विकासशील देशों को धमकाता है, दबाता है और उन पर दबाव डालता है। ये सब इमरजेंसी से सामने आ चुका है। वो मूर्खों वाला ऑस्कर अपने पास रखें। हमारे पास नेशनल अवॉर्ड है।’
फिल्म मेकर संजय गुप्ता इमरजेंसी को बताया वर्ल्ड क्लास
फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि शुरुआत में फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं था, क्योंकि उन्होंने पहले ही इसके बारे में अपनी राय बना ली थी, लेकिन जब देखी तो उन्हें अपनी सोच गलत साबित होने पर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि कंगना ने बतौर एक्ट्रेस और डायरेक्टर बेहतरीन काम किया है, फिल्म वर्ल्ड क्लास है।
इसके जवाब में कंगना ने संजय गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को नफरत और पूर्वधारणाओं से ऊपर उठकर अच्छे काम की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से कहा कि उनके बारे में कोई राय न बनाएं और उन्हें समझने की कोशिश भी न करें, क्योंकि वह समझ से बाहर हैं।