भोपालमध्य प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, भोपाल के लाल परेड मैदान पर हुई फाइनल ड्रेस रिहर्सल, देखें वीडियो

भोपाल के लाल परेड मैदान पर मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और झंडावंदन करेंगे।

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए देशभर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां आज शुक्रवार सुबह लाल परेड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फाइनल ड्रेस रिहर्सल की गई। बता दें कि यहां स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ कोरोना संक्रमण के चलते कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाई जाएगी। बता दें कि भोपाल के लाल परेड मैदान पर मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और झंडावंदन करेंगे।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार मुख्य गैलरी में भी कम से कम लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को हुई फुल ड्रेस परेड के फाइनल अभ्यास के दौरान सीएम की डमी ने ध्वजारोहण, राष्ट्रीय धुन और परेड की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण कर सीएम के संदेश का वाचन किया। इसके साथ ही अभ्यास के दौरान स्टेडियम में अतिथियों के आने-जाने और सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम में पार्किंग और के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं पर पुलिस ने विशेष जांच और निगरानी की।

संबंधित खबरें...

Back to top button