भोपालमध्य प्रदेश

दमोह में पैसों के बदले हुई वोटिंग… जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी को वोट करने के लिए जिला सदस्यों ने लिए 40 लाख; देखें VIDEO

राजनीति में रुपए लेकर दल बदलने और अपना वोट बेच देने वाले नेताओं के चर्चे तो सभी ने सुने होंगे। वहीं दमोह में जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में शामिल प्रत्याशियों ने जिला सदस्यों को अपने हक में वोट करने के लिए 40 लाख रुपए तक दिए थे। इस बात का खुलासा एक वायरल वीडियो से हो रहा है, जो जबेरा ब्लॉक के दतला गांव में मौजूद शाला (प्राचीन मंदिर) में आयोजित सामाजिक पंचायत का है।

क्या है वीडियो की पूरी कहानी ?

ये वायरल वीडियो गुरुवार शाम का है। दतला गांव में लोधी समाज के प्रमुख लोगों की पंचायत लगी है। पंचायत में जिला पंचायत सदस्य द्रगपाल लोधी और जिला पंचायत सदस्य जमुना बाई देशराज सिंह लोधी के बेटे ऋषी लोधी के बीच रुपए के लेनदेन की चर्चा हो रही है। वीडियो में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह भी शामिल है।

ऋषि लोधी साफ साफ कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए सभी जिला सदस्यों को लाखों रुपए दिए, जिसमें द्रगपाल लोधी को भी 20 लाख रुपए दिए थे, लेकिन बाद में द्रगपाल ने उन्हें ब्लैकमेल किया और 20 लाख रुपए ओर ले लिए। जबकि, उनकी मां अध्यक्ष नहीं बन पाई, इसलिए वह चाहते हैं कि द्रगपाल ने जो अतिरिक्त 20 लाख रुपए लिए थे वो वापस कर दें। द्रगपाल ने रुपए देने से मना कर दिया। उसका कहना है कि उसने ऋषि लोधी की मां को वोट देने के एवज में रुपए लिए थे और उसने वोट दी है।

रंजीता गौरव पटेल बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष

रंजीता गौरव पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष बन चुकी हैं। चुनाव के लिए राघवेंद्र सिंह ने अपनी मां जमनाबाई देशराज लोधी को प्रत्याशी घोषित किया था। दूसरी तरफ रंजीता गौरव पटेल थी। ऋषि की मां के समर्थन में 8 लोग तैयार थे, जिसमें पूर्व सांसद चंद्रभान लोधी की पत्नी, चंदन सिंह लोधी, द्रगपाल लोधी भी शामिल थे।

अध्यक्ष के मतदान के कुछ घंटे पहले ही चंद्रभान सिंह और चंदन सिंह ने अपना पाला बदला और गौरव पटेल के समर्थन में चले गए। ये खबर फैली तो ऋषि लोधी की मां के एक और समर्थक चटन पटेल भी गौरव पटेल के साथ हो गए, जिससे रंजीता गौरव पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गई, उन्हें 10 वोट मिले और ऋषि लोधी को 5 वोट मिले।

20 लाख वापस चाहिए : ऋषि लोधी

ऋषि लोधी का कहना है कि द्रगपाल लोधी ने उसे ब्लैकमेल करके 20 लाख अतिरिक्त ले लिए। सभी सदस्यों को 20 लाख रुपए दिए थे लेकिन,  द्रगपाल ने 40 लाख रुपए लिए। मेरी मां अध्यक्ष नहीं बन पाई। मैंने पैसा कर्ज से उठाया है, जो वापस करना है। इसलिए मैं चाहता हूं कि द्रगपाल 40 लाख में से 20 लाख वापस कर दे, लेकिन वो नहीं मान रहा।

ऋषि ने ये भी बताया कि चंद्रभान लोधी और चंदन लोधी ने वोट करने के लिए 30-30 लाख रुपए लिए थे, लेकिन वह पाला बदलकर गौरव पटेल के पास पहुंच गए थे। उन्होंने भी बड़ी मुश्किल से मुझे 58 लाख वापस की है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button