
इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस द्वारा 10 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंदौर से भागकर केरल में हुलिया बदलकर छिपा हुआ था। आरोपी जब भी अपने परिवार से इंदौर मिलने आता तो वह ट्रक ड्राइवर बन जाता। कन्याकुमारी से इंदौर के लिए चलने वाले ट्रकों को लेकर आता था। आरोपी पर 16 प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं आरोपी 5000 का इनामी बदमाश भी था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
हुलिया बदलकर केरल में रह रहा था आरोपी
एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि आरोपी मनप्रीत संधू उर्फ रॉबिन निवासी एकता नगर पर इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब 16 प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं आरोपी कुछ ही समय पहले इंदौर में धारा 307 के आरोप में फरार हुआ था। आरोपी की फरारी के बाद पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था, लेकिन आरोपी जिले से दूर केरल में जाकर छुप गया था। आरोपी का परिवार इंदौर में ही रह रहा था और उसे जब भी इंदौर आना होता वह कन्याकुमारी से ट्रक ड्राइवर बनाकर इंदौर आता। आरोपी इंदौर में परिवार से मिलकर चले जाता था। आरोपी केरल में हुलिया बदलकर रह रहा था। इस कारण से वह पुलिस गिरफ्तार से दूर था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस में जेल भेजा है।
#इंदौर : 10 माह से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, हुलिया बदलकर केरल में छिपा हुआ था, ट्रक चलाकर काट रहा था फरारी, कन्याकुमारी से इंदौर चलने वाले ट्रकों को लेकर आता परिवार से मिलने, आरोपी पर 16 प्रकरण हैं दर्ज, देखें Video#MPNews #PeoplesUpdate #Criminal @MPPoliceDeptt @CP_INDORE pic.twitter.com/GL6SYTmRFL
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 29, 2023
आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज
इंदौर के एकता नगर में रहते हुए आरोपी पर अवैध वसूली, तोड़फोड़ व मादक पदार्थ बेचने के कई मामले दर्ज है। वहीं कुछ वर्षों पहले आरोपी ने गाड़ी चलाते समय एक फरियादी पर डंडे से वार कर उसे मारने का प्रयास किया था। आरोपी पर धारा 307 में प्रकरण पंजीबद था। उस समय से आरोपी इंदौर शहर से बाहर फरार था।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर में दिव्यांग महिला पहुंची जनसुनवाई, पुलिस दर्ज नहीं कर रही FIR, मेनन परिवार ने पीड़िता से की धोखाधड़ी