
भोपाल। लेट्स ब्रांड भोपाल की टीम ने मंगलवार यानी आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के निजी कार्यालय में उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भोपाल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एवं कन्वेंशन सेंटर की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही आभार पत्र और एक चित्र भी भेंट किया।
यह मांगें रखी गईं थीं
लेट्स ब्रांड भोपाल मुहिम के तहत से टीम ने फरवरी 2023 में कुछ मुख्य मांगे भोपाल शहर के लिए मंत्री सारंग, महापौर मालती राय एवं नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को सौंपी थीं। जिसमें भोपाल से गोवा की फ्लाइट, भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं भोपाल में बड़े कन्वेंशन सेंटर की मांग की गई थी।
यह मांगें भी हैं-
- भोपाल में हाई कोर्ट की सर्किट बेंच।
- जीएसटी की हियरिंग भोपाल में ही।
- भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारिक प्रमोशन।
- आईटी एवं लॉजिस्टिक कंपनी को भोपाल में सब्सिडी।
- भोपाल के टूरिज्म और मेडिकल टूरिज्म प्रमोशन की बात भी की गई है।
टीम का लक्ष्य
टीम से स्पर्श द्विवेदी, आशीष मिश्रा, अजय देवनानी, उदय राय, दीपा द्विवेदी, मीता वाधवा, प्रकाश शुक्ला, अनूप कृष्णन एवं हर्ष गुप्ता मौजूद थे। भोपाल की प्रगति के लिए अग्रसर रूप से काम कर रही इस युवा टीम ने भोपाल एक साथ टीम BEST का गठन किया है। जो भोपाल की प्रगति के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को जोड़कर भोपाल का व्यापारिक दृष्टि से प्रमोशन और भोपाल के लिए इन्वेस्टमेंट आकर्षित करने के लिए शासन प्रशासन को सुझाव देगी।