
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। 10 सीटों पर दोपहर 3 बजे मतदान खत्म हो गया है, जबकि अन्य 10 सीटों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रही । चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। आंकड़ों पर नजर डालें तो भानप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 79. 10 प्रतिशत और नक्सल प्रभावित बीजापुर में सबसे कम 40.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि अंतिम आंकड़ा बुधवार सुबह तक आने की उम्मीद है। वहीं, वोटिंग के बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
वोटिंग की अधिक जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें
दोपहर एक बजे तक 44.55% वोटिंग
छत्तीसगढ़ में एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 61.83 प्रतिशत और बीजापुर में सबसे कम 20.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
- अंतागढ़ – 55.65 प्रतिशत
- बस्तर – 44.14 प्रतिशत
- भानुप्रतापपुर – 61.83 प्रतिशत
- बीजापुर – 20.09 प्रतिशत
- चित्रकोट – 34.16 प्रतिशत
- दंतेवाड़ा – 41.21 प्रतिशत
- डोंगरगांव – 39.00 प्रतिशत
- डोंगरगढ़ – 41.10 प्रतिशत
- जगदलपुर – 45.81 प्रतिशत
- कांकेर – 61.80 प्रतिशत
- कवर्धा – 41.67 प्रतिशत
- केशकाल – 52.66 प्रतिशत
- खैरागढ़ – 44.27 प्रतिशत
- खुज्जी – 46.67 प्रतिशत
- कोंडागांव – 54.04 प्रतिशत
- कोंटा – 30.27 प्रतिशत
- मोहला-मानपुर – 56.00 प्रतिशत
- नारायणपुर – 46.00 प्रतिशत
- राजनांदगांव – 38.00 प्रतिशत
- पंडरिया – 39.44 प्रतिशत
IED ब्लास्ट के बाद सुकमा में नक्सली हमला
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान मंगलवार (7 नवंबर) को सुकमा में नक्सली हमला हुआ। सुकमा में नक्सलियों ने बूथ-195 पर फायरिंग की। इससे पहले सुबह IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया था।
बांदा मतदान केंद्र के करीब DRG जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई भी की। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सुबह 11 बजे तक 22.18 प्रतिशत वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक राज्य में कुल 22.18 प्रतिशत वोटिंग हुई। देखें LIST…
पंडिरया में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
कवर्धा के पंडरिया में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यहां के भरेवापारा मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं पड़ा। मतदान केंद्र के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। देखें वीडियो…
छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 9.93 प्रतिशत मतदान हुआ। जानें अलग-अलग इलाकों में कितनी हुई वोटिंग-
- खैरागढ़- 6 प्रतिशत
- दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा- 10.18 प्रतिशत
- नारायणपुर- 11 प्रतिशत
- बस्तर- 4.89(3) प्रतिशत
- बिजापुर- 4.50 प्रतिशत
- मानपुर मोहल्ला- 9 प्रतिशत
- राजनांदगांव- 8.34 प्रतिशत
- सुकमा- 4.21 प्रतिशत
- कांकेर में 16.48 प्रतिशत वोटिंग
- कबीरधाम में 12.51 प्रतिशत वोटिंग
- कोंडागांव में 13.39 प्रतिशत वोटिंग
सुकमा में IED ब्लास्ट, एक जवान घायल
मतदान के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किया गया। जिसमें CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था, सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी जानकारी दी।
90 में से 20 सीटों पर हो रहा मतदान
प्रदेश की 90 में से 20 सीटों पर आज यानी 7 नवंबर को मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में हुए इस मतदान के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 198 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं। आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 5303 मतदान केंद्र बनाए। वहीं, प्रदेश की शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। इन 5303 में से बस्तर संभाग की 12 सीटों के लिए कुल 2943 पोलिंग बूथ में से 1254 संवेदनशील और 148 अति संवेदनशील की श्रेणी में हैं। इसके अलावा राजनांदगांव संभाग की 8 सीटों पर लगभग 300 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इस बार आयोग चुनावी निष्पक्षता को बढ़ाने के लिए इनमें से 2431 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की सुविधा भी रहेगी। इनके अलावा 200 बूथ ऐसे हैं जिनमें पूरी कमान महिलाओं के हाथ में सौंपी गई है।
इन सीटों पर हुआ मतदान
पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट (यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ) मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा (यहां सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले गए)
सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम, वोटिंग का समय भी घटाया
प्रदेश में दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए अर्धसैनिक और सुरक्षाबलों के 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे। इनमें से 20 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी अन्य प्रदेशों से बुलाए गए हैं, जबकि 40 हजार जवान प्रदेश में तैनात DRG, STF, CAF, CRPF, और CISF से हैं। ये सभी सुरक्षा कर्मी दोनों चरणों में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। आज जिन 20 सीटों पर मतदान हुआ, उनके लिए कुल 5303 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इनमें से ये सीटें प्रदेश के सबसे ज्यादा संवेदनशील बस्तर और राजनांदगांव संभागों में आती हैं। यह इलाका नक्सल प्रभावित है और वहां नक्सलियों ने चुनाव के बहिष्कार की अपील भी की थी, ऐसे में यहां मतदान दल और वोटर्स की सुरक्षा के लिए खास एहतियात बरती गई। सुरक्षा के कारण यहां मतदान का समय भी घटाया गया। इसके साथ ही यहां के कुछ इलाकों में हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को रवाना किया गया।
इन बड़े नामों का फैसला आज
आज हुए चुनाव में कई बड़े नामों की जीत-हार का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। कांग्रेस नेता मोहन मरकाम कोंडागांव, दीपक बैज चित्रकोट, कवासी लखमा कोंटा, मोहम्मद अकबर कवर्धा, दलेश्वर साहू डोंगरगांव से प्रत्याशी हैं। उधर, बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव, केदार कश्यप नारायणपुर और विक्रम उसेंडी अंतागढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को ईवीएम में डाले गए वोटों की काउंटिंग के बाद ही स्पष्ट होगा। इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में राज्य के कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता रहे। इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी अपना वोट डाला।