अंतर्राष्ट्रीय

Maryland Mass Shooting: अमेरिका में फिर फायरिंग… मैरीलैंड की फैक्ट्री में 3 मजदूरों की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका में एक बार फिर मास शूटिंग की वारदात हुई है। उत्तरी मेरीलैंड के स्मिथ्सबर्ग शहर में स्थित कोलंबिया मशीन फैक्ट्री में बंदूकधारी ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर गोलीबारी की। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

जवाबी फायरिंग में एक हमलावर घायल

वॉशिंगटन के एक ऑफिसर ने बताया- मैरीलैंड के मेपलविले और माउंट एडना रोड पर अपराधियों ने एक साथ गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी फायरिंग भी की गई। इसमें एक अपराधी गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग में राज्य के एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई।

FBI और अमेरिकी पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

अधिकारियों का कहना है कि अभी तक गोलीबारी के कारण का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्राथिमिक जांच में सामने आया है कि हमलावर ने किसी समुदाय को निशाना बनाकर गोली नहीं चलाई थी। हालांकि, अब तक शूटिंग के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है।

पिछले हफ्ते हुई थीं 2 घटनाएं

इससे पहले अमेरिका के ओकलाहोमा में 2 जून को गोलीबारी की घटना सामने आई थी। जहां टुलसा में एक हॉस्पिटल कैंपस की बिल्डिंग में हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- Oklahoma Hospital Firing: अमेरिका में 8 दिन में गोलीबारी की दूसरी घटना, अब अस्पताल परिसर बना निशाना; 4 की मौत

24 मई 2022 को टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें 19 बच्चों की मौत हो गई थी। गोलीबारी के दौरान ही हत्यारे को पुलिस ने मार गिराया था। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इन पर चिंता जताते हुए कहा था कि अब इस दिशा में कदम उठाने का वक्त आ गया है।

ये भी पढ़ें- Texas School Shooting: अमेरिका में बच्चों का कत्लेआम, छात्र ने स्कूल में की फायरिंग; 18 बच्चों समेत 21 की मौत

2022 में अब तक 245 की मौत

न्यूयॉर्क असेंबली के मेंबर लिंडा बी ने ट्वीट कर कहा कि 2022 में अब तक 160 दिन हुए हैं, लेकिन गोलीबारी से 245 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में लगातार हो रही ओपन फायरिंग की घटनाओं के बाद गन कल्चर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बराक ओबामा से लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन तक गन कल्चर पर बैन लगाने के हिमायती हैं।

ये भी पढ़ें- America : फिलाडेल्फिया में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोगों की मौत; 11 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button