भोपालमध्य प्रदेश

तेज रफ्तार का कहर… पैदल जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने पर दम तोड़ा

पन्ना। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पन्ना जिले से सामने आया है। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के पन्ना रोड भरवारा टेक के पास बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से रैपुरा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसके कारण युवक की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, रैपुरा थाना क्षेत्र के पन्ना रोड भरवारा टेक के पास हादसा हुआ है। रैपुरा निवासी इरशाद शाह पिता कदीर शाह (17) पन्ना रोड भरवारा टेक से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की कमी के कारण युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- धामनोद-मांडू मार्ग पर सड़क हादसा : तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराया, दो लोगों की मौत

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- इंदौर: आदिवासी युवती की मौत मामले ने लिया राजनीतिक रूप, पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस विधायकों का जांच दल रवाना

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button