
उज्जैन। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य जयाप्रदा रविवार को उज्जैन पहुंची। इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महाकाल लोक के लिए मोदी जी को थैंक्यू कहा।
बाबा महाकाल का अभिषेक किया
गौरतलब है कि अपने जमाने की मशहूर फिल्म अदाकारा और पूर्व राज्यसभा सदस्य जयाप्रदा रविवार दोपहर को उज्जैन पहुंची और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर पंचामृत अभिषेक किया।
फिल्म अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य #जयाप्रदा ने #उज्जैन में बाबा #महाकाल के दर्शन किए। #महाकाल_लोक के निर्माण के लिए #पीएम_मोदी को कहा थैंक्यू।@narendramodi #JayaPrada #PeoplesUpdate #MPNews #Mahakal #Mahakaleshwar #Mahakal_lok #Actress pic.twitter.com/8LGNKDr1KD
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 26, 2023
महाकाल कॉरिडोर के लिए पीएम को थैंक्यू बोला
वहीं महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंटकर जयाप्रदा का सम्मान किया। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व राज्यसभा सदस्य जयाप्रदा ने कहा कि महाकाल के दर्शन कर मैं अपने आप को धन्य मान रही हो। वहीं महाकाल कॉरिडोर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्यू बोलना चाहूंगी।
(इनपुट- संदीप पांडला)