इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पहुंचीं उज्जैन, महाकाल लोक के निर्माण के लिए पीएम मोदी को कहा ‘थैंक्यू’

उज्जैन। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य जयाप्रदा रविवार को उज्जैन पहुंची। इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महाकाल लोक के लिए मोदी जी को थैंक्यू कहा।

बाबा महाकाल का अभिषेक किया

गौरतलब है कि अपने जमाने की मशहूर फिल्म अदाकारा और पूर्व राज्यसभा सदस्य जयाप्रदा रविवार दोपहर को उज्जैन पहुंची और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर पंचामृत अभिषेक किया।

महाकाल कॉरिडोर के लिए पीएम को थैंक्यू बोला

वहीं महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंटकर जयाप्रदा का सम्मान किया। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व राज्यसभा सदस्य जयाप्रदा ने कहा कि महाकाल के दर्शन कर मैं अपने आप को धन्य मान रही हो। वहीं महाकाल कॉरिडोर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्यू बोलना चाहूंगी।

(इनपुट- संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button