इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : गुंडे-बदमाशों के खिलाफ पुलिस की मुहिम, घर के आगे ढोल बजाए; अपराध छोड़ने की दी चेतावनी

उज्जैन। पुलिस ने गुंडे-बदमाशों के खिलाफ अनोखी मुहिम छेड़ते हुए उनके घर के आगे ढोल बजाकर अपराध छोड़ने की चेतावनी दी। वहीं, गोलीकांड के मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर दो मकान तोड़े। मुख्यमंत्री और पुलिस डीजीपी के आदेश पर पूरे प्रदेश में गुंडे-बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते उज्जैन में भी आज पुलिस गुंडों को सबक सिखाने के लिए सड़क पर उतरी और सूचीबद्ध गुंडे बदमाशों के घर के आगे ढोल बजाकर और मुनादी करा कर अपराध छोड़ने की चेतावनी दी।

गोलीकांड के मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर

वहीं, पुलिस ने लिस्टेड गुंडों के मकानों की नगर निगम की टीम से नपती भी कराई। 4 दिन पहले फ्रीगंज में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी जितेंद्र गुर्जर के मकान पर बुलडोजर चलाकर दो मकान भी तोड़े। इस दौरान मौके पर पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस का यह एक्शन देखकर लोग अचंभित हो गए। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि गुंडे-बदमाशों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी रहेगी।

(इनपुट – संदीप पांडला)

संबंधित खबरें...

Back to top button