जबलपुरमध्य प्रदेश

गृह निर्माण समिति के दो अधिकारी को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

रीवा लोकायुक्त ने शुक्रवार को जिले में दो जगह बड़ी कार्रवाई की है। रीवा शहर में अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित के प्रबंधक और डायरेक्टर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इससे पहले रीवा लोकायुक्त ने मऊगंज में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी और सेक्टर पर्यवेक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। ये दोनों कार्रवाई आधे घंटे के अंतराल में हुई है।

ये भी पढ़ें: महिला एवं बाल विकास विभाग में रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई, दो महिला अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

जमीन की एनओसी के एवज में मांगी घूस

जानकारी के मुताबिक, रीवा लोकायुक्त को फरियादी राजेश अशोक कुमार मिश्र (63) निवासी वार्ड नंबर 10 गायत्री नगर मेन रोड रीवा ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता से जमीन की एनओसी देने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद लोकायुक्त ने आवेदक की शिकायत जांच में सही पाई गई। जिसके बाद आरोपियों को ट्रेप करने की योजना बनाई गई। जिसके अनुसार रीवा जिले की अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित के प्रबंधक संतोष दुबे एवं डायरेक्टर गोमेश द्विवेदी पर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वते लेते पकड़ा है। ये कार्रवाई शुक्रवार की शाम 5 बजे हुई।

दो महिला अधिकारियों को पकड़ा

इधर, इससे पहले रीवा लोकायुक्त ने मध्याह्न भोजन के बिल पास करने के बदले रिश्वत लेते महिला एवं बाल विकास विभाग की दो अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया है। जिले के मऊगंज में पदस्थ परियोजना अधिकारी माया सोनी और सेक्टर पर्यवेक्षक अंजू त्रिपाठी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। समूह संचालक राजेश वर्मा ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button