इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : नौकर ने रची थी लूट की साजिश, दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर भागे थे बदमाश

इंदौर। शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में 22 तारीख की रात को एक जूता व्यापारी से दो बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसमें आरोपी द्वारा व्यापारी के पास एक लाख 30 हजार से भरा बैग लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए थे।

घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। वहीं क्राइम ब्रांच द्वारा शनिवार देर रात दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 60 हजार रुपए बरामद हुए। वहीं लूटी गई रकम दोनों आरोपी ने किस जगह खर्च की है क्राइम ब्रांच इसका पता लगा रही है।

नाबालिगों ने कबूला अपना जुर्म

डीसीपी अपराध क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार देर रात पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में राजवाड़ा के समीप बने गुरुद्वारे के पीछे एक जूता व्यापारी से लूट की वारदात के बाद क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट की रकम भी बरामद हुई है।

घटना में व्यापारी के नौकर द्वारा ही पूरे लूट की साजिश रची गई थी। उसने ही अपने साथी के साथ यह घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग करी थी। जहां लूट के बाद इलाके के लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों नाबालिग कैद हो गए थे। वहीं दोनों ही नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

क्या था मामला ?

घटना को लेकर पुलिस ने बताया था कि राजवाड़ा के पास गुरुद्वारे के पीछे से बुधवार देर रात फरियादी कपिल लाहौरे नाम का व्यापारी दुकान से लौट रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश आया और आंखों में मिर्ची झोंककर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसके बाद गुरुवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी लूट की घटना के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे थे। निशानदेही के बाद दोनों ही नाबालिग आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर : व्यापारी से 1 लाख रुपए की लूट, आंखों में मिर्ची झोंककर भागे बदमाश; CCTV में कैद हुई घटना

इंदौर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button