क्रिकेटखेल

Sunil Gavaskar की मां का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; लंबे समय से थीं बीमार

मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की मां मीनल का रविवार को निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई में 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उस वक्त गावस्कर बांग्लादेश के मीरपुर स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की कॉमेंट्री कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, गावस्कर की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं।

दरअसल, सुनील गावस्कर की मां की तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही थी। इसी वजह से वह आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान नॉकआउट में कमेंट्री के लिए मौजूद भी नहीं थे। तब गावस्कर अपनी मां की देखरेख के लिए घर वापस चले गए थे।

10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं गावस्कर

73 साल के सुनील गावस्कर ने भारत के लिए 108 वनडे और 125 टेस्ट मैच खेले हैं। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक लगाए हैं, जिनमें चार दोहरे शतक में तब्दील हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने 45 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button