क्रिकेटखेल

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड; टेस्ट में 450 विकेट लेने वाले सबसे तेज दूसरे गेंदबाज बने

नागपुर। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर एवं ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। अश्विन ने सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने के मामले में दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ दिया है। अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के पहले दिन नागपुर विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

अश्विन ने दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़

अश्विन ने इस नागपुर टेस्ट से पहले तक 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट अपने नाम किए थे। अश्विन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एलेक्स कैरी को अपना 450वां शिकार बनाया। अश्विन ने अपने 89वें टेस्ट में यह कीर्तिमान रचा, जबकि उनसे पहले अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में 450 विकेट पूरे किए थे। वह इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट चटकाने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए।

श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (80 टेस्ट) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा करने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं। अश्विन ने पहली पारी में 42 रन देकर कुल 3 विकेट लिए। जबकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। इसके अलावा अश्विन 113 एकदिवसीय मैचों में 151 विकेट और 65 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 72 विकेट चटका चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज

  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 80 टेस्ट मैच
  • आर अश्विन (भारत) – 89 टेस्ट मैच
  • अनिल कुंबले (भारत) – 93 टेस्ट मैच
  • ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 100 टेस्ट मैच
  • शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 101 टेस्ट मैच
  • नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 112 टेस्ट मैच

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: नागपुर में होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज, जानें कब-कहां देखें पहला टेस्ट; 25 हजार रन पूरे कर सकते हैं कोहली

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button