इंदौरमध्य प्रदेश

खरगोन टैंकर ब्लास्ट : 7 और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 9 लोगों की मौत; आधा दर्जन की हालत गंभीर

खरगोन जिले में टैंकर हादसे में झुलसे 2 और लोगों ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। इसके पहले शनिवार को इलाज के दौरान एक-एक कर 5 लोगों की एमवाय अस्पताल में मौत हो गई थी। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 9 हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार एमवायएच में उपचाररत आधा दर्जन मरीजों की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम इनके इलाज में जुटी है।

एक-एक कर 9 लोगों ने तोड़ा दम

बुधवार को जिले के अंजन गांव के पास पास डीजल-पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया था। हादसे में 19 वर्षीय युवती रंगू उर्फ गुड़िया की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि, गुरुवार को इलाज के दौरान मीरा बबलू नामक महिला ने दम तोड़ा था। शनिवार को जिन 5 मरीजों की मौत हुई है वे पांचों पुरुष हैं। शनिवार सुबह अनिल पुत्र नट्टू (25) की उपचार के दौरान मौत हुई। इसके कुछ घंटे बाद ही कन्हैया पुत्र शेर सिंह (35) और मुनीम पुत्र भावसिंह (20) ने भी दम तोड़ दिया। देर शाम नाथू पुत्र मान सिंह (40) और हीरालाल पिता सरदार सिंह (25) की भी मौत हो गई। वहीं रविवार अलसुबह भी दो लोगों ने दम तोड़ दिया।

आग में जलकर कंकाल बन गई थी युवती

खरगोन जिले के अंजन गांव के पास बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया था। टैंकर पलटते ही ग्रामीण वहां पहुंच गए थे और ईधन भर-भर कर ले जाने लगे थे। तभी टैंकर में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। मौके पर मौजूद 19 वर्षीय रंगू उर्फ गुड़िया नामक युवती तो कंकाल में ही तब्दील हो गई थी। गंभीर रूप से झुलसे 17 लोगों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था।

टैंकर चालक गिरफ्तार

डॉक्टरों की टीम घायलों के उपचार में जुटी है। मरीजों के लिए इलाज में हरसंभव संसाधन और दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। टैंकर हादसे में ज्यादातर लोगों के शरीर के ऊपरी हिस्से झुलसे। वहीं टैंकर चालक पवन पिता नृसिंह (27) निवासी चौड़ी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। प्रभावितों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सहायता राशि प्रदान करने के लिए प्रस्ताव भेजा था।

ये भी पढ़ें: इंदौर में तालिबानी सजा : मोबाइल चोरी के शक में दो नाबालिगों की पिटाई, लोडिंग ऑटो से बांधकर घसीटा, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button