
लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर लटकती हुई तोंद लोगों की शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। शरीर में अनचाही चर्बी बढ़ने से काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। यदि आपका वजन भी लगातार बढ़ता जा रहा है और कई नुस्खे आजमाने के बाद भी आपको मोटापे से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वो 4 ड्रिंक्स, जिनको आप अपनी डाइट में शामिल करने पर अपना वजन कम कर सकते हैं।
नारियल पानी घटाएगा वजन
पोषक तत्वों से भरपूर और कैलोरी में बेहद कम, नारियल पानी का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक गिलास नारियल पानी में 50 कैलोरी होती है। ऐसे में इसे वजन घटाने के लिए भी अच्छा माना जाता है। नारियल पानी का सेवन मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने के साथ पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद होता है।
लेमोनेड ड्रिंक
अगर आप वेट लॉस को लेकर सोच रहे हैं तो लेमोनेड ड्रिंक आपके के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आप मीठा नींबू पानी ऑर्डर करते हैं, तो आप एक्स्ट्रा कैलोरी का सेवन करेंगे। ऐसे में इसका उल्टा भी हो सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि वजन कम करने के लिए अक्सर मसाला नींबू पानी ही चुनें।
कोल्ड ब्रू ब्लैक कॉफी
यदि आपको कॉफी पीना पसंद है तो कोल्ड ब्रू ब्लैक कॉफी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस कॉफी में 5 कैलोरी होती है। साथ ही इस कॉफी को बनाने में किसी भी तरह के एक्स्ट्रा स्वीटनर या क्रीम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यही कारण है कि यह कॉफी अन्य विकल्पों से बेहतर साबित होती है और वजन घटाने में मदद करती है।
स्पार्कलिंग वॉटर विथ लेमन
वजन घटाने के मामले में स्पार्कलिंग वॉटर विथ लेमन का सेवन काफी अच्छा ऑप्शन है। खास बात है कि यह कहीं भी आसानी से मिल जाता है। इसे भोजन के समय आप पी सकते हैं। इसका सेवन करने से आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और वजन कम करने में मददगार साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Weight Loss : खाना अच्छे से चबाएं और मोटापे से पिंड छुड़ाएं… जानिए क्या है Healthy Eating