
हेमंत नागले, इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर चौराहे पर युवक की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी गई। बदमाशों द्वारा कई वार किए गए। मृतक का नाम निखिल बताया जा रहा है।
वहीं डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजा गया है। इलाके में रहने वाले कुछ बदमाशों द्वारा इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। हत्या का कारण वर्तमान में अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
योजनाबद्ध तरीके से किया हमला
हीरानगर में सनसनीखेज तरीके से मंगलवार को निखिल खड़से को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्याकांड में लालू, चिराग, विशाल और अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पुरी तरह से योजनाबद्व तरीके से हमला किया गया।
बताया जा रहा है कि हत्यारों ने हमला किया है, जिसके बाद एक के बाद एक आधा दर्जन चाकू के वार किए। पुलिस हत्यारों तलाश कर रही है। निखिल खड़से के दोस्तों ने मिलकर बाणगंगा इलाके में अपित, गौरव मिश्रा को मौत के घाट उतारा था।
आरोपियों के नाम का जानकारी सूत्रों के हवाले से है, इसमें पुलिस ने अधिकृत जानकारी अभी नहीं दी है।