
इंदौर में एबी रोड बीआरटीएस पर जल्द ही 24 घंटे मार्केट खुला रखने पर विचार किया गया है। इसमें रेस्त्रां, फूड जोन, सैलून और शॉपिंग मॉल्स शामिल हैं। स्टार्टअप कंपनियों की मांग के बाद प्रशासन और नगर निगम ने यह फैसला लिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा रात में घूमने के शौकीन लोगों को होगा। शराब दुकानों और बार के लिए रात में खोलने पर प्रतिबंध रहेगा। इन्हें तय समय पर ही बंद करना पड़ेगा।
7 दिनों के अंदर जारी होगा आदेश
बैठक में सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया विजय नगर से राजीव गांधी चौराहे तक सभी एक्टिविटी 24 घंटे चालू रहेगी। इसे जल्द ही लागू करने जा रहे हैं। सभी पक्षों से चर्चा की जाएगी। अगले 7 दिनों में इस फैसले को लेकर किसी भी समय आदेश जारी किए जा सकते हैं। उन्होंने राजबाड़ा, सराफा को लेकर बताया कि इस पर अगले चरण में विचार किया जाएगा।
रोजगार और स्टार्टअप मिलेगा बढ़ावा : सांसद लालवानी
इसी साल 26 जनवरी को स्टार्टअप कंपनियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष यह मांग रखी थी। इसके लिए शनिवार को AICTSL ऑफिस में बैठक हुई। जिसमें सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल शामिल हुए। बैठक में मौजूद सांसद शंकर लालवानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि देश के अन्य मेट्रो शहर जिस तरह से 24 घंटे खुले रहते हैं, उससे नए रोजगार और स्टार्टअप को बढ़ावा मिलता है।
रात में घूमने के शौकीन को होगा फायदा
बैठक में निर्णय लिया गया कि शराब दुकानें और बार शासन के पहले से तय नियमों के अनुसार रात में 11.30 बजे तक ही खुले रह सकेंगे। इनके लिए कोई छूट नहीं रहेगी। इंदौर में मार्केट 24 घंटे खुले रहने का सबसे ज्यादा फायदा आईटी कंपनी से जुड़े लोगों, कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और रात में घूमने के शौकीन लोगों को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: भोपाल : मदरसों की तालीम पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, कही ये बात; देखें VIDEO
24 घंटे मिलेंगी ये सुविधाएं
- सिटी बस।
- शॉपिंग मॉल्स में खरीददारी।
- हॉस्टल स्टूडेंट्स का आना-जाना।
- होटल, रेस्टोरेंट आदि 24 घंटे खुले रहेंगे।
- शराब से जुड़े सभी संस्थान समय पर ही बंद होंगे।