भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में कोहरे का कहर… इन जिलों में कोल्ड अलर्ट, ग्वालियर-चंबल और बुंदलेखंड के इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड

भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। ग्वालियर-चंबल और बुंदलेखंड के इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। 29 दिसंबर से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिसका असर 31 दिसंबर तक देखने को मिलेगा। अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में बदलाव और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है।

कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंचा

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में तापमान तेजी से नीचे लुढ़का है। ग्वालियर में सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबलपुर में 9.2 डिग्री पारा रहा। वहीं, राजधानी भोपाल में 10 और इंदौर में 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। नौगांव में मंगलवार की रात सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इसी तरह दतिया में तापमान 5, रीवा में 6, गुना में 6.4, खजुराहो में 6.6, राजगढ़ में 7, उमरिया में 7.2, सतना में 7.3, रायसेन में 7.5, पचमढ़ी-दमोह में 8, सागर में 8.4, सीधी में 9.4, धार में 9.6 और रतलाम में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मध्य प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के माने तो नए साल के सेलिब्रेशन में लोगों को ठंक के कहर का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कोहरे के कारण भी हालाता बिगड़ सकते हैं।

इन जिलों में ठंड का ऑरेंज, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भिंड, मुरैना ,श्योपुर,शिवपुरी ,ग्वालियर और दतिया जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में सुबह के समय मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। अगले 48 घंटों के दौरान मौसम में फिर बदलाव होगा। 30 दिसंबर को भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं।  30-31 दिसंबर को तापमान-कोहरे में वृद्धि के आसार हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button