
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार शाम हुए हादसे में अब तक 8 की मौत हो गई है। यहां तीन मंजिला मकान गिरने से एक ही परिवार के 15 लोग मलबे में दब गए थे। 5 लोगों को बाहर निकाला लिया गया है, 2 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, जिनकी तलाश में SDRF और NDRF की टीम लगी है। 16 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। संकरी गली होने से बुलडोजर नहीं आ पा रहा और रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।
50 साल पुरानी थी बिल्डिंग
जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार शाम 5.15 बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ था। यहां तीन मंजिला घर ढह गया था, जिसमें एक ही परिवार के 15 लोग दब गए थे। शुरुआती जांच में तीन मंजिला बिल्डिंग 50 साल पुरानी होने की बात सामने आई है। यह बिल्डिंग सिंगल पिलर पर खड़ी थी। पिलर कमजोर होने की वजह से हादसा हुआ।
ADG डीके ठाकुर के मुताबिक, घर में 63 साल की नफीसा अपने 4 बेटों के परिवार के साथ रहती थीं। ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चलती थी, इसलिए कई भैंसें भी मलबे में दब गईं।
छह दिन पहले धंसा था मकान का छोटा हिस्सा
बताया जा रहा है कि, छह दिन पहले मकान का एक छोटा सा हिस्सा धंस गया था, जिसे परिवार ने अनदेखा किया था। चार दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान की नींव खोखली हो गई। शनिवार शाम मकान की ऊपरी मंजिल पर साजिद, उसके तीनों भाइयों का परिवार मौजूद था। तभी अचानक तीन मंजिला मकान धंस गया और पूरा परिवार मलबे में दब गया।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में नफीसा उर्फ नफ्फो (63) की मौत हो गई। उनके तीन बेटे शाकिब (20), नईम (22), नदीम (26) घायल हैं, जबकि दो बहुएं नदीम की पत्नी फरहाना (20) और नईम की पत्नी अलीसा (18) की मौत हो गई है।
नफीसा का बड़े बेटे साजिद (40) की मौत हुई है। साजिद की बेटी सानिया (15) और बेटा साकिब (11) की भी मौत हो गई, जबकि पत्नी साइना (38) की हालत गंभीर है। मृतकों में दो अन्य सिमरा (डेढ़ साल) और रिजा (7) भी हैं। छह साल का सुफियान घायल है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़ : बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी किए ढेर, किश्तवाड़ में कल दो जवान हुए थे शहीद