नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर आज फिर अच्छी खबर सामने आई है। देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 20 हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देश में 18 हजार 870 नए केस मिले, 28 हजार 178 लोग ठीक हुए और 378 लोगों की मौत हुई। इससे पहले सोमवार को देश में 18 हजार 795 नए मामले सामने आए थे, 26 हजार 30 लोग ठीक हुए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी।
केरल में 11 हजार केस मिले
वहीं केरल में पिछले 24 घंटे में 11 हजार 196 नए केस मिले, 149 लोगों की मौत हुई। राज्य के 14 जिलों में, तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 1 हजार 339 नए मामले सामने आए। इसके बाद कोल्लम में 1 हजार 273 त्रिशूर में 1 हजार 271 एर्नाकुलम में 1 हजार 132, मलप्पुरम में 1 हजार 061 और कोझीकोड में 908 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
आंकड़ों में कोरोना
- अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 37 लाख 16 हजार
- अब तक हुई मौतें– 4 लाख 47 हजार 751
- अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 29 लाख 86 हजार 180
- एक्टिव केस की संख्या – 2 लाख 82 हजार 520