इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

‘याद रखना, गेम शुरू हो गया है…’ इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरे इलाके की सिक्योरिटी बढ़ाई

महाकाल मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां ​​लगातार आने-जाने वाली उड़ानों की जांच कर रही हैं। फिलहाल, ई-मेल भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

शुक्रवार (4 अक्टूबर) को एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी की ऑफिशियल आईडी पर आए ई-मेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद सुरक्षा प्रभारी ने तुरंत एरोड्रम थाने में संपर्क किया और मामले की जानकारी दी।

ई-मेल में क्या लिखा ?

इस मामले पर जानकारी देते हुए इंदौर पुलिस ने बताया है कि यह धमकी एयरपोर्ट में काम करने वाले एक स्टाफ को दी गई है। यह मेल एक अज्ञात ईमेल आईडी Generalshiva@rediffmail के माध्यम से आया था। इस मेल में लिखा- ‘इस बात को याद रखना कि दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से हमने अकेले टक्कर ली हैं। अब स्थिति ऐसी है कि न तुम कहीं भाग सकते हो ना ही इससे बच सकते हो, गेम अब शुरू हो गया है।‘ इस ईमेल के आखिरी में जय महाकाल जय आदिशक्ति भी लिखा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज

एरोड्रम पुलिस ने मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ देर शाम केस दर्ज कर सुरक्षा और अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है।

महाकाल मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को तीन दिन पहले धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें लिखा था कि मध्य प्रदेश-राजस्थान में रेलवे स्टेशनों, महाकाल मंदिर और धार्मिक स्थलों पर धमाके होंगे। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू-कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया। पत्र सामने आने के बाद उज्जैन पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ महाकाल मंदिर के आसपास खोजबीन की।

संबंधित खबरें...

Back to top button