
दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी क्वाजुलु-नताल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अफ्रीका की इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के मुताबिक, एक अनियंत्रित ट्रक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। ओवरटेक करने के दौरान ट्रक सामने से आ रही स्कूल वैन से जा टकराया। हादसे में 19 स्कूली छात्रों समेत 21 लोगों की मौत हो गई।
12 साल से कम थी मृतक बच्चों की उम्र
बताया जा रहा है कि, सभी बच्चे स्कूल से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हो गया, मारे गए सभी छात्रों की उम्र 12 साल से कम बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, ये टक्कर आमने-सामने की थी। हादसे के बाद वैन में कुछ बच्चे फंस गए थे। वहीं क्वाजुलु-नताल ट्रांसपोर्ट के एमईसी सिफो ह्लामुका ने कहा कि हमारा मानना है कि इस तरह की दुर्घटनाएं ड्राइवर के लापरवाही की वजह से होती हैं।
हादसे के वजह की जांच शुरू
क्वाजुलु-नेटाल प्रांतीय सरकार के प्रीमियर कार्यालय ने एक बयान में कहा, “हम नागरिकों और सभी प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सरकार सभी हितधारकों के साथ काम कर रही है। इस दर्दनाक हादसे के कारण की जांच भी शुरू कर दी गई है।”