
भोपाल। मौसम बदलने का साथ ही तापमान में लगातार बदलाव जारी है। बुधवार को तापमान में गिरावट देखने को मिली। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 11 शहरों में पारा 30 डिग्री से नीचे आ गया। ग्वालियर में 3.7 डिग्री की गिरावट के साथ पारा 27.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। फरवरी महीने में पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
14 और 15 फरवरी को भी ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हुआ है। इस वजह से बुधवार को दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं रात में भी पारा नीचे गिर सकता है। आने वाले दो दिन 14 और 15 फरवरी को भी मौसम का ऐसा ही हान बना रहेगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया, फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। इस कारण पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है।
इन शहरों में इतना रहा पारा
तापमान की बात करें तो मौसाम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भोपाल-इंदौर में 28.8 डिग्री, धार में 28.9 डिग्री, ग्वालियर में 27.8 डिग्री, नर्मदापुरम में 29 डिग्री, पचमढ़ी में 26.1 डिग्री, रायसेन में 28 डिग्री, नरसिंहपुर में 28 डिग्री, नौगांव में 28.1 डिग्री, सीधी में 29.8 डिग्री, मलाजखंड में 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं दूसरी तरफ, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बैतूल, गुना, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शिवपुरी और उज्जैन में पारा 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। खंडवा में सबसे ज्यादा 33.1 डिग्री और खरगोन में तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया।
गुरुवार को भी दिन-रात के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। कुछ शहरों में दिन में गर्मी का असर देखा जा सकता है। 14 फरवरी को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
ये भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बांग्लादेश के छात्र आंदोलन में हुई 1,400 लोगों की हत्या
One Comment