
लिसेस्टर (यूके)- एमपी के गढ़ा गांव से निकलकर बाबा बागेश्वर धाम अब ग्लोबल हो गए हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों यूके में हैं और उन्होंने वहां भी अपनी मातृभूमि की महक को खोज निकाला। तय प्रोग्राम के मुताबिक वे 22 से 29 जुलाई तक इंग्लैंड के हैरा-लीसेस्टर स्थित 21, उल्वर्सक्रॉफ्ट रोड लीसेस्टर में कथा कर रहे हैं। दूसरे दिन की कथा के बाद बाबा मप्र से ताल्लुक रखने वाले एक भारतवंशी के घर पहुंचे। जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम 23 जुलाई को यूके के समय अनुसार रात तकरीबन 11 बजे (भारतीय समय अनुसार 24 जुलाई अलसुबह 3.30 बजे) भारतीय मूल के IT प्रोफेशनल अभिषेक सिसोदिया के यहां पहुंचे। उन्होंने यहां आकर गृहस्वामिनी दीपिका सिसोदिया को जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया।
दो दिन का दिव्य दरबार भी
बाबा बागेश्वर की 8 दिनों की कथा का आयोजन ‘इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेंटर’ ने किया। इसमें पहले 2 दिन दिव्य दरबार भी शामिल था। यह कथा यूके की टाइमिंग के हिसाब से शाम 4 से 7 बजे तक थी। इसी बीच बागेश्वर बाबा भारतीय संत परंपरा ‘पद्रामणि’ के तहत अभिषेक सिसोदिया के घर पहुंचे। ‘पद्रामणि’ का मतलब होता है साधु-संतों द्वारा किसी घर या जगह को पवित्र करना। इस दौरान पूजा-पाठ के साथ ही बागेश्वर बाबा ने चाय पीते हुए अभिषेक और उनके परिजनों से कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे वे मध्यप्रदेश में किसी अपने के घर में ही आए हों।
#UK में #बागेश्वर_धाम : जब लिसेस्टर में एक भारतवंशी के घर पहुंचे बाबा तो बोले – "ऐसा लग रहा जैसे MP में ही किसी घर में आ गए हों" , देखें VIDEO@bageshwardham #PeoplesUpdate #DhirendraShastri #MadhyaPradesh pic.twitter.com/IDYLvbJWiy
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2023
थकान मिटाने के लिए चाय की फरमाइश
अभिषेक मूल रूप से एमपी के ट्राइबल जिले आलीराजपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने इंदौर से पढ़ाई पूरी की है। लंदन से 100 किमी दूर लीसेस्टर के निवासी अभिषेक के मुताबिक 22 और 23 जुलाई को बाबा का वहां दिव्य दरबार लगना था। उन्होंने अपने एक फ्रेंड के जरिए बाबा बागेश्वर धाम से संपर्क किया और पद्रामणि का आग्रह किया था।
UK में #बागेश्वर_धाम : लिसेस्टर में उमड़ा जनसैलाब, भक्तों से बोले बाबा, #भारत #हिंदू_राष्ट्र की जय, पर्चा तो बहाना है असलियत में पूरी दुनिया को #बागेश्वर और #बालाजी का बनाना है, अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा – कक्का, नककटा, आगी के लगे, जय हो तुमाई, देखें VIDEO@bageshwardham… pic.twitter.com/MoTmpiTkOS
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2023
इसी दिन उनकी धर्मपत्नी दीपिका का जन्मदिन होने से वह बाबा के घर आने को लेकर बेहद उत्साहित थे। हालांकि राम जन्म प्रसंग के चलते कथा काफी लेट हो गई और रात दस बजे जाकर खत्म हुई। परिवार बेसब्री से बाबा का इंतजार कर रहा था। वह रात करीब 11 बजे घर पहुंचे और घर के मंदिर में हाथ जोड़ने और गृहस्वामिनी सहित परिवार को आशीर्वाद देने के बाद सबसे पहले चाय की फरमाइश की। चाय के बाद उन्होंने फल खाकर अपनी भूख भी मिटाई। जाते-जाते बागेश्वर बाबा बोलकर गए कि अगली बार वे जब आएंगे तब परिवार के साथ बैठकर भोजन भी करेंगे।
माता-पिता को वीडियो कॉल पर दिया धाम आने का न्यौता
अभिषेक ने बताया कि आलीराजपुर में निवासरत उनके माता-पिता भी बाबा के परम भक्त हैं। ऐसे में इंडिया में सुबह के करीब 3.30 बजे का समय होने के बाद भी उन्होंने वीडियो कॉल लगाया। वीडियो कॉल पर बाबा बागेश्वर ने उनके पिता प्रताप सिंह सिसोदिया और माता आशा सिसोदिया के हाल-चाल पूछने के बाद उन्हें बागेश्वर धाम आने का न्यौता दिया।
#UK में #बागेश्वर_धाम : लिसेस्टर में उमड़ा जनसैलाब, भक्तों की भीड़ पहुंच गई क्षमता से ज्यादा, सड़कों पर लगे लंबी कतारें, कई जगह सुरक्षाकर्मियों से उलझ गए भक्त, देखें VIDEO @bageshwardham #PeoplesUpdate #DhirendraShastri #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Q4AKxurP0Q
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2023
(इनपुट – पल्लवी बाघेला)
ये भी पढ़ें – रिटायर हो चुके IAS अफसर की CM से गुहार, बोले- जल्द फैसला करो सरकार, खुले खत में उठाए दलितों के प्रति आचरण पर सवाल