ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी में एयरफोर्स का जेट क्रैश, खेत में गिरते ही लगी आग, बहरेटा सानी गांव के पास हादसा

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बहरेटा सानी गांव के पास आज एक एयरफोर्स का जेट क्रैश हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। विमान एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत अपनी टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया।

घटना की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए टीम भेज दी गई है और पूरी घटना की जांच की जा रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आसमान में जेट को लड़खड़ाते हुए देखा, जिसके बाद वह खेत पर गिर गया, जिसमें आग लग गई।

तीन विमानों ने एक साथ भरी थी उड़ान

वायुसेना का टू-सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश होना बताया जा रहा है। यह हादसा दोपहर करीब 2:40 बजे हुआ। घटना के समय प्लेन नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। तीन विमानों ने एक साथ उड़ान भरी थी, जिनमें से दो सुरक्षित लौट आए, जबकि तीसरा प्लेन क्रैश हो गया।

पायलटों ने खुद को बचाया

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि प्लेन में दो पायलट सवार थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट कर लिया था और वे सुरक्षित हैं। घटना के तुरंत बाद वायुसेना की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और पायलटों को ग्वालियर ले गई।

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पायलटों की मदद की। घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें पायलट मोबाइल पर किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना की जांच के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button