
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए अवार्ड की घोषणा कर दी है। विराट कोहली को पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। कोहली को यह अवार्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन और टी-20 वर्ल्ड कप में शानदर प्रदर्शन के लिए दिया गया है।
Congratulations to @imVkohli – ICC Player of the Month for October ??#TeamIndia pic.twitter.com/IEnlciVt9T
— BCCI (@BCCI) November 7, 2022
सिकंदर रजा और डेविड मिलर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने यह अवार्ड जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को पछाड़कर हासिल किया है। विराट कोहली ने अक्टूबर महीने में कमाल की बल्लेबाजी की थी। वहीं कोहली ने इस अवार्ड के बाद कहा कि ‘मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि मुझे यह अवार्ड दिया गया’। वहीं महिलाओं में पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर निदा डार को यह अवॉर्ड दिया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट का प्रदर्शन
विराट कोहली ने अक्टूबर के कैलेंडर महीने में 205 टी-20 रन बनाए थे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी विराट कोहली टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं। विराट कोहली 5 मैचों में 123.00 की औसत से 246 रन बनाकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।