इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों का प्रदर्शन हिंसक हो गया है। राजधानी इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़पों में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। वहीं, सैकड़ों पुलिसवाले घायल हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने पुलिस की नाकेबंदी तोड़ते हुए श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। हिंसक झड़प में एक नागरिक की भी मौत हो गई।
श्रीनगर हाईवे पर हिंसा
इमरान खान के समर्थकों द्वारा किए गए इस हिंसक प्रदर्शन में 4 रेंजर्स और 2 पुलिसकर्मी मारे गए। सुरक्षाकर्मियों पर वाहन चढ़ाने की इस घटना में 100 से अधिक पुलिसवाले घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद इस्लामाबाद में तनावपूर्ण माहौल है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने कई इलाकों में नाकेबंदी की है।
‘शूट एट साइट’ के आदेश
अधिकारियों ने बताया है कि राजधानी में अशांति और हिंसा पर काबू पाने के लिए अनुच्छेद 245 के तहत पाकिस्तानी सेना को तैनात किया गया है। सेना को हिंसक प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए ‘शूट एट साइट’ यानी देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
दावा- PTI के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता हैं लापता
PTI के नेताओं ने दावा किया है कि पंजाब प्रांत में उनकी पार्टी के 490 समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता लापता हैं। प्रवक्ता जुल्फी बुखारी ने दावा किया कि मुठभेड़ में एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई है और 20 अन्य घायल हुए हैं।
क्यों जेल में हैं इमरान खान
साल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के चलते इमरान खान की सरकार गिर गई थी। प्रधानमंत्री पद छिनने के बाद उनके खिलाफ सैकड़ों मामले दर्ज किए गए। फिलहाल, वह रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। कुछ मामलों में उन्हें जमानत मिली है, जबकि अन्य में दोषी ठहराया गया है।
13 नवंबर को इमरान खान ने अपने समर्थकों से 24 नवंबर को इस्लामाबाद कूच करने का आह्वान किया था। प्रदर्शनकारियों ने 25 नवंबर की सुबह इस्लामाबाद की ओर कूच किया। PTI समर्थकों ने सड़कों पर रखे भारी कंटेनरों को हटाकर पुलिस की नाकेबंदी को तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- पिता सहवाग के नक्शेकदम पर आर्यवीर, तीसरे शतक से चूके, क्या है फरारी का माजरा