
गुना। जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शुक्रवार को नगरपालिका में पार्षदों की बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर जवाब दिए और प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने जवाब देने से बचते हुए कहा कि यह विषय राष्ट्रीय स्तर का है और इसे वहीं पूछा जाना चाहिए। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंध में निर्णय हाईकमान के हाथ में है। देखें वीडियो…
दिग्विजय सिंह के वायरल वीडियो पर कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक वायरल वीडियो में दंगे कराने की बात सामने आने पर मंत्री राजपूत ने कहा कि ऐसी क्लिप्स की वास्तविकता खुद दिग्विजय सिंह ही स्पष्ट कर सकते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अक्सर उनके वीडियो की असलियत कुछ और ही निकलती है।
माफियाओं को नहीं मिलेगी कोई छूट
गुना जिले में सक्रिय राशन माफिया पर सख्त रुख अपनाते हुए राजपूत ने कहा कि किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में माफिया राज को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। खासकर मेरे प्रभार वाले जिले में तो कोई माफियागिरी चलेगी ही नहीं। गुना की विकास यात्रा पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि आज से 20 साल पहले का गुना कुछ और था, लेकिन अब यह शहर सुंदर रूप ले चुका है। उन्होंने नगर पालिका और आम नागरिकों से मिलकर काम करने की अपील की है, ताकि स्वच्छता रैंकिंग में गुना शीर्ष पर पहुंचे।
इनपुट- (राजकुमार रजक)
ये भी पढ़ें- जबलपुर : जिम में एक्सरसाइज के दौरान कारोबारी को आया हार्ट अटैक, CCTV कैमरे में कैद हुआ आखिरी पल