ग्वालियरमध्य प्रदेश

मंदिर गए ग्रामीण बाढ़ में फंसे, बारिश होने से नाले में आया उफान

पानी नहीं उतरने पर रस्सी बांधकर नाला पार किया

शिवपुरी। जिले के टोंका गांव में रविवार शाम अचानक एक नाले में बाढ़ आ जाने से भजन को गए सैंकड़ों ग्रामीण नाले में फंस गए। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल कर नाला पार किया। अच्छी बात यह है कि सभी लोग वहां से सुरक्षित निकल सके।

ग्रामीणों के अनुसार टोंका के शिव मंदिर पर रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया था। आयोजन में शामिल होने के लिए सिरसौद सहित आस पास के कई गांव के सैंकड़ों लोग पहुंचे थे। जब लोग दिन में वहां गए तो उस सामय नाले में पानी नहीं था, इसलिए लोग उसे क्रॉस करके निकल गए। लेकिन देर शाम वापस लौटने के समय बारिश होने से नाले में बाढ़ आ गई। ग्रामीणों ने काफी देर तक नाले का पानी कम होने का इंतजार किया, लेकिन पानी कम नहीं हुआ तो नाले के दोनों तरफ रस्सी बांधी और कतार बना कर नाला पार किया।
लोगों को जान जोखिम में डाल कर इस नाले को मासूम बच्चों के साथ इसलिए पार करना पड़ा, क्योंकि गांव से आने जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button