जबलपुरमध्य प्रदेश

डिंडौरी में हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौके पर मौत; मवेशियों के लेने गया था व्यक्ति

डिंडौरी। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। इसी बीच डिंडौरी जिले में भी सुबह से आसमान में बादल डेरा डाले रहे। जबकि, कहीं-कहीं रिमझिम बारिश भी हुई। इस दौरान छपरा गांव में रिमझिम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक 48 वर्षीय ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई।

गाज की चपेट में आने से मौत

जानकारी के मुताबिक, विक्रमपुर चौकी क्षेत्र के छपरा गांव निवासी गयाराम कुशराम सुबह अपने घर की बाड़ी में मवेशियों को लेने के लिए पहुंचा था। तभी रिमझिम बारिश के बीच अचानक से गाज गिर गई। जिसकी चपेट में गयाराम आ गया और गाज की चिंगारियों से उनकी गर्दन और कमर जलने लगी। जानकारी लगने पर परिवार के सदस्य और आसपास के लोगों ने आग बुझाई। लेकिन, तब तक गयाराम की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई थी।

ये भी पढ़ें: दमोह : आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 2 बच्चे भी हुए घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button