मध्य प्रदेश

उज्जैन में स्कूली बच्चों से भरा मैजिक वाहन पलटा, ड्राइवर की मौत; 18 घायल

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सोमवार को सड़क हादसा हो गया। नागझिरी थाना अंतर्गत स्कूली बच्चों से भरा मैजिक वाहन पलट गया। हादसे में ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 18 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से चार बच्चों की हालत गंभीर है।

घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

कहां हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, दोपहर के समय ड्राइवर मैजिक से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। तभी अचानक धतरावदा पंचकोशी मार्ग के पास ये हादसा हो गया। मैजिक वाहन मदर लैंड पब्लिक स्कूल की है।

अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल

कैसे हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी और तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक, वाहन की तेज गति होने के कारण ये हादसा हुआ है। बता दें कि घटना के दौरान वाहन में 20 से अधिक बच्चे सवार थे।

जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर और एसपी।

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों का हाल जानने जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर और एसपी। फिलहाल अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मिलेगा पक्का घर, 5 लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

संबंधित खबरें...

Back to top button