
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। माना जा रहा है कि जब से पीसीसी के मीडिया विभाग में बदलाव हुआ है, तब से ही सलूजा नाखुश थे और उन्होंने अपने नेता को इस्तीफा भेज दिया था। कमलनाथ ने सलूजा को सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया है।
कमलनाथ ने कई बदलाव किए
पिछले कुछ दिनों में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कई बदलाव किए हैं। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विभागों से लेकर मीडिया विभाग में बदलाव किए गए हैं। मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और कुछ घंटे में ही कमलनाथ ने उसे स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज की मॉर्निंग मीटिंग : स्कूल चले अभियान को लेकर DEO पर जताई नाराजगी, जानें क्या कहा