ताजा खबरभोपाल

भोपाल में मिसरोद-कोलार में भी मेट्रो, इंदौर में 5 कॉरिडोर बनेंगे

जबलपुर व उज्जैन में मेट्रो चलाने AAR रिपोर्ट कंपनी ने सरकार को सौंपी

भोपाल। भोपाल-इंदौर में अब मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स के विस्तार की तैयारी की जा रही है। भोपाल में इसे मंडीदीप और सीहोर तक बढ़ाया जाएगा। वहीं इंदौर में उज्जैन और पीथमपुर तक विस्तार दिया जाएगा। इसके तकनीकी उपयुक्तता पर काम दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली कॉर्पोरेशन रेलवे की तीसरी लाइन से मेट्रो की तर्ज पर इंदौर-उज्जैन रेल चलाने पर भी विचार कर रहा है। भोपाल- इंदौर में मेट्रो परियोजना मेट्रोपोलिटन सिटी को देखते हुए तैयार की गई है। इन दोनों के रेल लाइन के दायरे सौ-सौ किलोमीटर के प्रस्तावित हैं। दोनों शहरों में नए सिरे से ट्रैफिक सर्वे कराया गया है, जिसमें भोपाल में मिसरोद, कोलार, अयोध्या बायपास की तरफ ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा है। यहां अब अगले चरण में मेट्रो विस्तार होगा। इंदौर में अब 5 वर्टिकल कॉरिडोर बनाए जाएंगे।

ग्वालियर में मेट्रो चलाने के लिए दो तरह के प्रस्ताव

ग्वालियर में मेट्रो चलाने पर ट्रैफिक सर्वे कंपनी ने अपनी सहमति दे दी है। स्टेक होल्डरों ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है। अब सरकार को निर्णय लेना है कि ग्वालियर में कितने किमी का पहले चरण में ट्रैक तैयार किया जाए। इसके पहले व्यापक गतिशीलता योजना (एमआरटीएस) और मेट्रो लाइट के अनुसार डीपीआर तैयार की जाएगी। यहां डीपीआर तैयार किया जाना प्रस्तावित है। कुछ गलियारों की पहचान मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए चिंहित किया गया है।

उज्जैन और जबलपुर में भी मेट्रो परियोजना

मेसर्स यूएमटीसी ने जबलपुर शहर की कंप्रिहेसिव मोबिलिटी प्लान और एएआर (अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट) तैयार कर जमा कर दी है। इसमें यह बताया गया है कि किस रूट में कितना ट्रैफिक है। अब इसके लिए स्टेक होल्डर्स की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की तैयारी मेट्रो कंपनी जल्द ही इस प्रक्रिया को प्रारंभ करेगी। वहीं उज्जैन में भी मेट्रो चलाने के लिए कंप्रिहेसिव मोबिलिटी प्लान और अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट सर्वे कंपनी ने तैयार कर मप्र कॉर्पोरेशन को सौंप दी गई है।

प्रोजेक्ट को गति देने लगातार मॉनिटरिंग की जा रही

मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार के लिए भोपाल, इंदौर सहित पांचों शहरों में कंप्रिहेसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करने का कम किया जा रहा है। इसके साथ ही जो परियोजना चल रही है, उसे पर गति देने के लिए सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। शोभित टंडन, डायरेक्टर (सिस्टम) मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button