ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : LoC के पास IED ब्लास्ट, सेना के 2 जवान शहीद, एक घायल

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर के लालेली में नियंत्रण रेखा के पास बाड़ पर गश्त के दौरान मंगलवार को संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) विस्फोट हो गया। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए। जबकि, एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने यह जानकारी दी। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, बाड़ पर गश्त के दौरान अखनूर सेक्टर के लालेली में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की सूचना मिली जिसमें दो जवान शहीद हो गए ।सेना ने इलाके पर नियंत्रण कर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।” व्हाइट नाइट कोर ने कहा, च्च्व्हाइट नाइट कोर दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।”

सेना ने इलाके की घेराबंदी की

प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट के कारण हुआ था। आशंका है कि IED आतंकियों ने लगाया था। विस्फोट के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button