इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

चार्टर्ड प्लेन से बारात ले जाने का ट्रेंड, इस सीजन में 20 गए

इंदौर से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जाने का तरीका बदला, सीमित संख्या में बारातियों के लिए प्लेन बुकिंग

नवीन यादव, इंदौर। शादी ब्याह के लिए लग्जरी बस या ट्रेन की पूरी बोगी बुक करना अब बीते जमाने की बात हो गई है। इंदौर में अब विमान से बारात ले जाने का ट्रेंड शुरू हो गया हैं। शनिवार को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए दो चार्टर्ड विमानों में करीब 150 बाराती रवाना हुए। इंदौर से इस सीजन में अब तक करीब 20 विमान सिर्फ बाराती ले जा चुके हैं। अभी मुहूर्त को देखते हुए इस संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

इंदौर एयरपोर्ट से वैसे तो रोजाना करीब 90 शेडयूल्ड उड़ानें संचालित होती हैं, लेकिन इसके अलावा पीथमपुर में बड़ी कंपनियों के अधिकारियों के लिए हर सप्ताह एक या दो विशेष विमान आते रहते हैं। इन सब के बीच अब विमान बारात ले जाने के लिए भी बुक किए जाने लगे हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि मंगलवार को इंडिगो के दो विमान अहमदाबाद से आए और इंदौर से बारातियों को लेकर गए। यह दोनों 70 यात्री क्षमता वाले एटीआर विमान थे।

डेस्टिनेशन वेडिंग के कारण हो रहा ऐसा

आज कल डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन बढ़ गया है, जिसके कारण लोग सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाते हैं और उन्हें सीधे ही विमान से ले जाते हैं। इंदौर के ट्रैवल एजेंट हेमंत धनोतिया ने बताया कि इंदौर से जोधपुर और उदयपुर के लिए ऐसे विमान ज्यादा रवाना होते हैं, जबकि इन शहरों के लिए इंदौर से सीधी नियमित उड़ान सेवा मौजूद है। लेकिन पूरा विमान बुक किया जा रहा है।

कितनी राशि में बुकिंग

एक से सवा घंटे की बुकिंग के लिए 

  • एटीआर, 70 सीटर विमान : 25-27 लाख रुपए
  • एयरबस-320, 170 सीटर : 35-40 लाख रुपए

संबंधित खबरें...

Back to top button