अंतर्राष्ट्रीयइंदौरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

ब्रिटेन के उप-प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा, स्टाफ को परेशान करने का था आरोप

ब्रिटेन के उप-प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब उनपर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। राब पर आरोप है कि वो अपने स्टाफ पर धौंस जमाते थे। हालांकि, उप- प्रधानमंत्री ने आरोपों को खारिज कर दिया था।​​​​​​​ उनके खिलाफ डराने-धमकाने की औपचारिक शिकायत की गई है। इस मामले में उन पर जांच चल रही है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

2002 के गोधरा ट्रेन कांड के 8 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा ट्रेन आगजनी मामले के 8 दोषियों को जमानत दे दी। सभी दोषी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। इसी मामले में तीन दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन दोषियों की जमानत अर्जियां खारिज कर दी थीं, जिन्हें निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।

इंदौर में दाऊदी बोहरा समाज ने अदा की ईद उल फितर की नमाज

इंदौर। दाऊदी बोहरा समाज ने शुक्रवार को शहर भर की मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की। इस दौरान समाज के सभी लोग मस्जिदों में मौजूद थे। सभी ने फजर की नमाज के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। देश में एकता और अखंडता और खुशहाली के लिए दुआ की गई। इंदौर के न्यू सैफी नगर मस्जिद में भी नमाज अदा की गई।

यूपी के चंदौली में खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 लोगों की मौके पर ही मौत

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सदर थाना क्षेत्र के झांसी के पास की बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

गुजरात के अरावली में पटाखा कंपनी में लगी आग, चार मजदूरों की मौत

गुजरात के अरावली में गुरुवार को एक पटाखा कंपनी में आग लग गई। हादसे में चार मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई। SP संजय खरात ने बताया कि चार ही लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी मिली थी लेकिन हमने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पक पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button