ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला अधिकारी, प्रोत्साहन राशि निकालने के एवज में मांगी थी घूस; भोपाल लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

भोपाल/सिरोंज। विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले सिरोंज के राजीव गांधी हॉस्पिटल में पदस्थ ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर (बीसीएम) संध्या जैन को लोकायुक्त पुलिस ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त पुलिस के अमले ने की। संध्या को उस समय रंगे हाथ ट्रेप किया गया जब वे अपने ऑफिस में रिश्वत की रकम ले रही थीं।

प्रोत्साहन राशि निकालने के एवज से मांगी थी घूस

भोपाल लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी को सिरोंज ब्लॉक के ग्राम झुकरहोज की आशा कार्यकर्ता हरिबाई ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को इस संबंध में शिकायत की थी। उसने अपने आवेदन में कहा था कि सिरोंज के राजीव गांधी अस्पताल में पदस्थ बीसीएम संध्या जैन ने उसकी और दो अन्य परिचित आशा कार्यकर्ताओं की नवंबर 2023 से प्रोत्साहन राशि नहीं निकाली है। संध्या जैन ने इस राशि को निकालने के लिए हरिबाई से 3 हजार रुपए और शेष दो परिचितों से 4-4 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जब आशा कार्यकर्ताओं ने घूस देने से इनकार किया तो वह उन पर दबाव बनाने लगी।

पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

आवेदन मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने संध्या को पकड़ने का प्लान बनाया। हरिबाई ने संध्या से संपर्क किया और इस बार 7 हजार रुपए में सौदा तय हूआ। जैसे ही गुरूवार को संध्या ने रिश्वत के रुपए लिए, पास ही मौजूद लोकायुक्त पुलिस के अमले ने उसे पकड़ लिया। संध्या के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button