भोपालमध्य प्रदेश

जनपद पंचायत सीईओ का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, सफाई में कहा- मुझे बदनाम करने की साजिश

सीहोर जिले के जनपद पंचायत आष्टा के सीईओ का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सीसी रोड फाइल पर साइन कराने के बदले में 7500 रुपए दिए जा रहे हैं। इस पर भोपाल से उनके निलंबन का आदेश जारी हो गया है।

ये भी पढ़ें: धरना देना पड़ा भारी: दिग्विजय सिंह समेत 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज

फाइल पर साइन कराने के लिए मांगी घूस

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जनपद पंचायत आष्टा के सीईओ दिवाकर पटेल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सीईओ दिवाकर पटेल की दराज में एक कर्मचारी पैसे रख रहा है। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि सीसी रोड फाइल पर साइन कराने के बदले में 7500 रुपए दिए जा रहे हैं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें: CM हाउस के लिए पैदल निकले मिर्ची बाबा; गोवंश पर हो रहे अत्याचार के विरोध में करेंगे अनशन

सोशल मीडिया पर पोस्ट दी सफाई

इसके बाद दिवाकर पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी सफाई दी है। उन्होंने लिखा है कि सब माखन लाल इंजीनियर के निधन होने पर उनके परिवार को सहयोग की राशि इकट्ठा की जा रही है, जिसमें हम 75 हजार की राशि एकत्र कर चुके हैं। जिसकी राशि कुछ लोग मुझे भी दे रहे हैं। यह वीडियो मुझे बदनाम करने के लिए किया गया है, जो सही नहीं है।

कमिश्नर कार्यालय भोपाल संभाग से आदेश जारी कर किया निलंबित।

सीईओ को किया निलंबित

कमिश्नर कार्यालय भोपाल संभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि पटेल का यह कृत्य घोर कदाचार की श्रेणी में आता है, और मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम का उल्लंघन है। इसके लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर और एसीपी ने देखीं गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियां, अधिकारियों को दिए निर्देश

संबंधित खबरें...

Back to top button