जबलपुरमध्य प्रदेश

मालगाड़ी से गेहूं की चोरी: चोरों ने आरपीएफ जवान पर किया जानलेवा हमला, 1 आरोपी पकड़ाया

जबलपुर। कोटा मंडल के नागदा कोटा रेलखंड में एक मालगाड़ी से गेहूं की बोरियां चोरी करते हुए 6 चोर को पकड़ा। अकेले आरपीएफ जवान ने उनका सामना किया तथा चोरी करने से उन्हें सफल नहीं होने दिया। इसमें आरपीएफ जवान घायल हो गया, लेकिन जवान ने बहादूरी का परिचय देते हुए एक चोर को धरदबोचा। जवान अभी खतरे से बाहर है और इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: भोपाल-नागपुर हाईवे पर हादसा: अंग्रेजों के जमाने का सुखतवा पुल टूटा, 138 व्हील के ट्राले से हुआ हादसा

मालगाड़ी से गेहूं की चोरी करते दबोचा

आरपीएफ जवान नारायण सिंह की बहादूरी पर रेलवे के महाप्रबंधक 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया। ये घटना दिनांक रविवार की है। चौमहला स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं. 03 पर एक मालगाड़ी आकर रुकी, जिसमें गेहूं भरा हुआ था। 10 अप्रैल की मध्यरात्रि करीब 1 बजे, आरक्षक नारायण सिंह चौमहला स्टेशन पर ड्यूटी पर था। आरपीएफ जवान द्वारा उक्त मालगाड़ी को चेकिंग के लिए गश्त किया, तो मालगाड़ी के पीछे से छठवीं बोगी से 5-6 व्यक्ति गेहूं की बोरी चोरी करते हुए मिले।

स्टेशन की लाइटें बंद करवाकर पकडऩे का प्रयास

आरक्षक नारायण सिंह ने स्टेशन मास्टर से संपर्क कर स्टेशन के सारी लाइट बंद करा दी थी। अपराधियों पर छिपकर नजर रखते हुए पकड़ने की प्लानिंग की। जब चोर गेहूं की बोरी लेकर जाने लगे तो ने उनके ऊपर धावा बोला दिया और उसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया। इसी बीच चोरों में किसी ने आरक्षक के सिर पर लोहे की रॉड मार दी। जिससे आरक्षक के सिर में चोट आई, लेकिन आरक्षक इसके बावजूद भी उन चोरों से संघर्ष किया तथा उनमें से एक चोर को धरदबोचा।

जवान के सिर में लगी चाेट

आरक्षक एवं पकडे़ हुए आरोपी को आरपीएफ एवं सिविल पुलिस द्वारा राजकीय अस्पताल चौमहला में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रथामिक उपचार के बाद दोनों को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जवान के सिर में गहरी चोट के कारण टांके लगे हैं। वहीं आरोपी के भी पैर में चोट लगी है। रेल सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता ने आरपीएफ जवान से चर्चा की तथा उसकी कुशलक्षेम पूछा साथ ही बहादूरी के लिए सराहना की। गए चोर से सख्ती के साथ पूछताछ की जाएगी, ताकि अन्य साथी चोरों के बारे में सुराग मिल सके।

जवान को दिया 10 हजार का पुरस्कार

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने आरपीएफ जवान के साहस और कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button