राष्ट्रीय

कनाडा में हुई फायरिंग से भारतीय छात्र की मौत, परिजनों को ऐसे मिली सूचना

कनाडा के टोरंटो शहर में फायरिंग के दौरान भारतीय छात्र कार्तिक की मौत हो गई। मृतक गाजियाबाद स्थित केशव कुंज का निवासी बताया जा रहा है। ये घटना शुक्रवार सुबह की है। परिवार जनों ने भारतीय दूतावास से छात्र के शव को लाने की मांग की है।

कैसे हुई मौत ?

जानकारी के मुताबिक, रोजाना की तरह कार्तिक टोरंटो शहर में अपने निवास से निकला था। युवक रास्ते में एक सबवे के पास से जब गुजर रहा था, तभी वहां अचानक फायरिंग हुई। इस दौरान फायरिंग में कार्तिक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

परिजनों को सूचना कैसे मिली ?

इस घटना की जानकारी परिजनों को तब मिली जब कार्तिक के दोस्तों ने गाजियाबाद में रहने वाले घरवालों को फोन किया और बताया कि बीते 3-4 घंटे से कार्तिक फोन नहीं उठा रहा है। इसके बाद जब परिजनों ने इसकी जांच पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि कनाडा के टोरंटो शहर में एक सबवे पर फायरिंग हुई थी, जिसमें कार्तिक की मौत हो गई।

पढ़ाई के साथ करता था पार्ट टाइम जॉब

पिता हितेश वासुदेव ने बताया कि बेटा कार्तिक 4 जनवरी को कनाडा के टोरंटो शहर में ग्लोबल मार्केट की पढ़ाई करने गया था। वे एक रेस्टोरेंट पर पार्ट टाइम जॉब भी कर रहा था। कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद सीधा फ्लैट पर पहुंचता और फिर दोपहर के बाद रेस्टोरेंट में काम करने के लिए पहुंच जाता था।

भारतीय दूतावास से मदद की गुहार

बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि भारतीय दूतावास को मदद करना चाहिए जिससे मृतक कार्तिक का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत आ पाए।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट का बड़ा फैसला, आतंकी हाफिज सईद को 31 साल की जेल

संबंधित खबरें...

Back to top button