राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में आज कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी करने वाले हैं। शादी के लिए गाजीपुर से 15 टन फूल फोर्ट पहुंच चुके हैं। बता दें कि फोर्ट के अंदर और मंडप में सजावट की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। फिलहाल रिती-रिवाज शुरू हो चुके हैं। वहीं सभी बाराती राजपूताना अंदाज में साफा और शेरवानी पहने हुए एंट्री ले रहे हैं।
विंटेज कार में सवार होंगे विक्की
फोर्ट के अंदर विंटेज कार में बैठकर आएंगे विक्की कौशल। फिर बारात लेकर कटरीना के घर वालों के पास पहुंचेंगे। वहां गुलाब के फूलों की बारिश के साथ ही बारात का ग्रैंड वेलकम होगा। इसके बाद विक्की घोड़ी पर बैठकर शादी के मंडप पर पहुंचेंगे। बता दें कि मंडप को शाही अंदाज में सजाया गया है।
ये भी पढ़ें : विक्की-कैटरीना की शादी में खुशी से नाचते दिखे करण जौहर-फराह खान, पाबंदियों के बाद भी होटल के रूम से शेयर किया वीडियो
यहां होगी आफ्टर पार्टी
सिक्स सेंसेस फोर्ट के मर्दाना महल के सामने ओपन गार्डन में विक्की-कटरीना सात फेरे लेंगे। यहां पर उनके लिए मंडप सजाया गया है। रात को रिसेप्शन पूलसाइड में होगा और आफ्टर पार्टी का कार्यक्रम बॉलरूम में किया गया है।
विक्की-कटरीना का वैडिंग कार्ड
सोशल मीडिया पर विक्की-कटरीना के नाम से एक वेडिंग कार्ड की फोटो वायरल हो रही है। इस कार्ड को कटरीना कैफ के एक फैन ने अपने पेज पर शेयर किया है।